जमीन के लिए परसुडीह थाना प्रभारी पर मारपीट कराने का आरोप, डीसी से शिकायत

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह थाना प्रभारी पर जमीन विवाद में पक्षपात कर मारपीट कराने का आरोप लगा है। थाना क्षेत्र के मकदमपुर रोड नंबर-2 निवासी मोहम्मद खालिक ने उपायुक्त को दिए आवेदन में बताया कि उनका जमीन विवाद कमरूल होदा और हलिमा खातून के साथ सिविल कोर्ट में लंबित है (ओरिजिनल सूट नंबर-100/24), लेकिन परसुडीह थाना प्रभारी जबरन जमीन कब्जा कराने के लिए उन पर और उनके परिवार पर दबाव बना रहे हैं।
खालिक के अनुसार, शनिवार 12 जुलाई 2025 को थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और उनके भाई आलमगीर गद्दी को मारपीट कर थाने ले गए। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई बार पुलिस द्वारा मारपीट की गई है। इस संबंध में उन्होंने 05 जुलाई 2025 को एसएसपी जमशेदपुर को लिखित शिकायत दी थी जिसकी प्रति आवेदन के साथ संलग्न की गई है। वहीं 08 जुलाई 2025 को उनके पिता ने अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम को भी आवेदन दिया था। शनिवार की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास मौजूद है।
खालिक ने आवेदन में पूर्व थाना प्रभारी मो. फैज अहमद पर भी आरोप लगाते हुए लिखा कि 25 फरवरी 2025 को उन्हें और उनके भाइयों आलमगीर गद्दी एवं नौशाद गद्दी को थाना बुलाकर मारपीट कर हाजत में बंद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि 2 जुलाई 2025 को थाना प्रभारी फैज अहमद पुलिस बल के साथ बिना किसी आदेश और सरकारी अमीन के उनकी जमीन पर कब्जा कराने पहुंचे थे।
उन्होंने उपायुक्त से थाना प्रभारी पर उचित कानूनी कार्रवाई करने तथा जमीन दस्तावेज की जांच कराने की मांग की है। मोहम्मद खालिक ने कहा कि थाना द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से उनका पूरा परिवार भयभीत और मानसिक रूप से परेशान है।