नकली विदेशी शराब की सप्लाई कर रहा जेएलकेएम कार्यकर्ता गिरफ्तार, बोड़ाम में कार दुर्घटनाग्रस्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला में नकली शराब के कारोबार पर लगाम कसते हुए आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के एक सक्रिय कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान पटमदा के जा गांव निवासी फूलचांद मुर्मू के रूप में हुई है, जो कमलपुर थाना क्षेत्र के काटिन चौक स्थित सरकारी शराब दुकान का कर्मचारी भी बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, वह पिछले कई सालों से जमशेदपुर से नकली विदेशी शराब (ब्लैक हॉर्स) लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता था। शनिवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने करीब साढ़े 10 बजे डिमना चौक से ही उसकी ऑल्टो कार का पीछा शुरू किया। करीब 17 किमी तक पीछा करने के बाद बोड़ाम थाना क्षेत्र के जोबा गांव के पास ओवरटेक कर उसे रोकने की कोशिश की गई।
लेकिन विभाग की गाड़ी को देखते ही फूलचांद ने अपनी कार की रफ्तार तेज कर दी, जिससे उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी। इस दौरान उसे हल्की चोटें भी आईं। आबकारी विभाग की टीम ने तत्काल उसे पकड़कर मेडिकल जांच कराई और बाद में जेल भेज दिया। उसकी गाड़ी से 10 पेटी नकली विदेशी शराब बरामद की गई है। विभाग के अनुसार इस गिरफ्तारी से नकली शराब के नेटवर्क के कई और राज खुलने की संभावना है।