Crime

सदर बाजार चाईबासा में असामाजिक तत्वों का अड्डा, कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय ने जताई चिंता

 

चाईबासा: शहर के मुख्य व्‍यवसायिक क्षेत्र सदर बाजार स्थित न्यू जैन मार्केट में दिनों-दिन बढ़ रहे असामाजिक तत्वों के जमावड़े को लेकर कांग्रेस जिला प्रवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय ने गहरी चिंता जताई है। इस संबंध में उन्होंने बाल कल्याण समिति, प. सिंहभूम, चाईबासा को जनहित में एक पत्र लिखकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

त्रिशानु राय ने पत्र में आरोप लगाया है कि न्यू जैन मार्केट और उसके पीछे स्थित परती जमीन पर असामाजिक तत्वों ने अवैध रूप से आश्रय बना लिया है। खास बात यह है कि इन तत्वों में अधिकतर नाबालिग लड़के और लड़कियां शामिल हैं, जो खुलेआम नशा करते हैं और राहगीरों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआती समय में सिर्फ लड़कों का जमावड़ा हुआ करता था, लेकिन अब लड़कियों की भी संख्या बढ़ रही है, जो चिंता का विषय है।

त्रिशानु ने बताया कि नशे की हालत में इन नाबालिगों द्वारा किए जा रहे अश्लील व्यवहार, गाली-गलौज और रात के समय मचाए जाने वाले शोर-शराबे ने स्थानीय निवासियों का जीवन दूभर कर दिया है। साथ ही, आस-पास चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मार्केट परिसर के भू-स्वामी को कई बार स्थानीय लोगों द्वारा मौखिक रूप से इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है। त्रिशानु राय ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए और उनके पुनर्वास की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।

सामाजिक दृष्टिकोण से भी यह एक गंभीर मामला बन चुका है, जिससे न केवल सदर बाजार, बल्कि पूरे चाईबासा शहर के नागरिक प्रभावित हो रहे हैं। राय ने बाल कल्याण समिति से अपेक्षा जताई है कि इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाए ताकि शहरवासियों को राहत मिल सके और इन नाबालिगों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

Related Posts