Education

विद्या का मंदिर हमेशा वजूद में रहना चाहिए: सांसद जोबा माझी

 

कांड्रा: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा स्थित हरिश्चन्द्र विद्या मंदिर में शनिवार को एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिंहभूम सांसद जोबा माझी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा पुल-पुलिया, रोड-रास्ते बनते हैं, टूटते हैं लेकिन विद्या का मंदिर हमेशा वजूद में रहना चाहिए।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक स्व. हरिश्चन्द्र वार्ष्णेय, पूर्व डायरेक्टर स्व. प्रेमचंद वार्ष्णेय और स्व. सुभाष चंद्र वार्ष्णेय की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। सांसद माझी ने स्कूल के संस्थापक परिवार के सदस्यों प्रदीप वार्ष्णेय और राजकुमार वार्ष्णेय की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 1945 में स्थापित यह विद्यालय समाज और राष्ट्र को कई प्रतिभाएं दे चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय में उच्चतर शिक्षा की व्यवस्था के लिए सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में ईचागढ़ विधायक सविता महतो भी समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने विद्यालय की पूर्व छात्रा होने पर गर्व जताते हुए कहा कि स्कूल की खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस लाने की दिशा में वे हरसंभव सहयोग करेंगी।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना और पारंपरिक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने सराहा। मंच पर झामुमो सरायकेला जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेन्दु महतो, पार्टी के केंद्रीय सचिव कृष्णा बास्के, सुधीर चंद्र महतो, इंटक महासचिव प्रकाश कुमार राजू, रापचा पंचायत मुखिया सुकुमति मार्डी और समाजसेवी सोखेन हेम्ब्रम भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन प्रभाशंकर तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन राम महतो ने दिया।

Related Posts