Crime

13मोटर साइकिल के साथ 4 चोर गिरफ्तार

 

बोकारो:- 12 जुलाई की रात 12 बजे के करीब बोकारो पुलिश को 4 चोरों के साथ 13 मोटरसाइकल बरामद करने में सफलता मिली। साथ ही चोरों से पुलिस को चोरी का एक मोबाइल फोन भी मिला।

पुलिस उपाधीक्षक, सिटी आलोक रंजन ने हरला थाना में पत्रकारों को बताया कि 12 जुलाई की रात सेक्टर -09 थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ पर जांच अभियान चल रहा था। उसी समय सेक्टर – 4 से एक मोटर साइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि मोटर साइकिल चोरी कर बेच देते है। उसके बताने पर विभिन्न क्षेत्रों से अविनाश कुमार पांडेय, प्रकाश कुमार घासी उर्फ साबुमा और अमित कमार उर्फ चंगु के पास से मोटर साइकिल जब्त की गई। साथ ही धनबादके गोंदुडीह ओपी क्षेत्र से 06 मीटर साइकिल जब्त की गई।

आलोक रंजन ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में अविनाश पांडेय, सेक्टर – 6/D के बस्ता बस्ती, प्रकाश कुमार घासी, सेक्टर -4/D के रविदास मोड़, अमित कुमार, कश्मीर कॉलोनी, हरला थाना और कुंदन यादव, केंदुआ खटाल, धनबाद का निवासी है। इस अभियान में हरला थाना प्रभारी अनिल कच्छप, सेक्टर – 04 थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, सेक्टर -04 थाना प्रभारी संजय कुमार और सेक्टर -06 थाना प्रभारी संगीता कुमारी की उल्लेखनीय योगदान रहा।

Related Posts