बी पॉजिटिव रक्त की जरूरत पर समय पर मिला जीवनदान, युवक ने किया तत्काल रक्तदान*

चाईबासा: चाईबासा में रविवार को मानवता की मिसाल देखने को मिली, जब एक महिला को बी पॉजिटिव रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी, लेकिन ब्लड बैंक में इस रक्त समूह की उपलब्धता नहीं होने के कारण स्थिति चिंताजनक हो गई। परिजन काफी परेशान थे और किसी भी संभावित रक्तदाता का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।
इसी बीच जब समाजसेवी अजय कुमार मोहता को इस स्थिति की जानकारी मिली, तो उन्होंने बिना देर किए तनुज अग्रवाल से संपर्क किया। तनुज ने बिना किसी हिचकिचाहट के ब्लड बैंक पहुंचकर तत्काल रक्तदान किया।
रक्त मिलने के बाद मरीज के परिजनों ने राहत की सांस ली और रक्तदाता तनुज अग्रवाल को विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में तनुज ने देवदूत बनकर उनकी मदद की है।
स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए युवाओं से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की है।