चाईबासा काथलिक चर्च में फादर और सिस्टर्स के 25 वर्षों की सेवा का हुआ सम्मान

चाचाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला के रोमन काथलिक चर्च परिसर में रविवार को एक विशेष और भावनात्मक समारोह का। चाईबासा में आयोजन हुआ, जिसमें चर्च में पदस्थापित पांच फादर और तीन सिस्टर्स के 25 वर्षों की सेवा पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जुबिली मनाई गई। इस अवसर पर फादर यूजिन एक्का, फादर हालेन बोदरा, फादर हेम्ब्रम, फादर पीडी थॉमस, फादर जोन क्रास्टा तथा सिस्टर नीली केरकेट्टा, सिस्टर टेरेसा कन्डुलना और सिस्टर कुमुदिनी लकड़ा को श्रद्धा, सम्मान और शुभकामनाएं दी गईं।
समारोह की शुरुआत पारंपरिक नृत्य और वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों के साथ हुई। जुबिलियन फादर एवं सिस्टर्स को पारंपरिक रीति से सम्मानपूर्वक चर्च परिसर में लाया गया, जहां चारों ओर श्रद्धा, समर्पण और उत्सव का माहौल छाया हुआ था। विशेष रूप से फादर यूजिन एक्का के लिए यह दिन और भी महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि जुबिली के साथ उनका जन्मदिन भी पूरे उत्साह से मनाया गया। ज्ञात हो कि फादर एक्का का जन्म अंडमान-निकोबार में हुआ था और वे पिछले 25 वर्षों से लगातार निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं।
समारोह में काथलिक सभा, महिला समूह और यूथ कमिटी की ओर से जुबिलियन को पौधे और उपहार भेंट किए गए। पल्ली कोयर टीम ने संजीव कुमार बलमुचु और प्रमोद सुरीन के नेतृत्व में भक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और हर्षोल्लासपूर्ण बन गया। फादर हालेन बोदरा ने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा कि हमें सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि हम कौन हैं और हमारे पड़ोसी कौन हैं। जब हम स्वयं को पहचानते हैं, तभी दूसरों से प्रेम और सम्मान का व्यवहार कर पाते हैं। उन्होंने आत्मज्ञान और सेवा को ईसाई जीवन का मूल मंत्र बताया।
समारोह के अंत में सभी उपस्थित काथलिक महिला-पुरुष, युवा और बच्चों ने जुबिलियन फादर-सिस्टर्स से मिलकर उन्हें बधाई दी और उनके अनुभवों से प्रेरणा ली। इसके पश्चात सामूहिक जलपान का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने सहभागिता की।
इस अवसर पर पल्ली पुरोहित निकोलस केरकेट्टा, फादर अगस्टिन कुल्लू, फादर किशोर लुगुन, फादर जोन सुंडी, सिस्टर नीलिमा केरकेट्टा, ब्रदर अनिल के साथ काथलिक सभा अध्यक्ष आशीष बिरुवा, अमातुस तोपनो, एलिसबा डुंगडुंग, पौलिना होरो, जुलियाना देवगम, किशोर तामसोय, नेल्सन नगेसिया, मालती सिंकू, सीमा हेम्ब्रम, पुष्पा डाहंगा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।