चाईबासा में पहली बार सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप, 41 लाभार्थियों को दी गई डोज

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला में मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा शाखा द्वारा रविवार को शहर में पहली बार सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन रुंगटा मैरिज हाउस में किया गया। इस स्वास्थ्य जागरूकता पहल का उद्देश्य 9 से 26 वर्ष की आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से सुरक्षित करना रहा। कैंप में कुल 41 लोगों को सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित वैक्सीन दी गई।
विशेषज्ञों के अनुसार, 9 से 14 वर्ष के बच्चों को दो डोज तथा 15 से 26 वर्ष के युवाओं को तीन डोज का प्रावधान है। यह वैक्सीन न केवल सर्वाइकल कैंसर बल्कि कई अन्य प्रकार के कैंसर से भी बचाव में प्रभावी मानी जाती है। कार्यक्रम की सफलता में सिविल सर्जन कार्यालय और सदर अस्पताल की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में मंच के सलाहकार मुकुंद रूंगटा, बलराम सुल्तानिया, अनिल मुरारका, प्रमोद नेवटिया, पुरुषोत्तम शर्मा, राकेश बुधिया, रोटरी क्लब अध्यक्ष विकास दोदराजका, इनर व्हील क्लब अध्यक्षा शालिनी सराफ, राष्ट्रीय सहायक मंत्री हर्ष सुल्तानिया, मंच अध्यक्ष आशीष चौधरी, सचिव बसंत खंडेलवाल, संयोजक पीयूष गोयल, रौनक अग्रवाल, मुकेश मित्तल, अविनाश खिरवाल, पुनीत सराफ, मोहित अग्रवाल, निशान चौबे, महेश अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, आदित राज अग्रवाल, नितेश अग्रवाल समेत कई सदस्य मौजूद रहे। मंच ने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है।