चक्रधरपुर में मोबाइल दुकान में सेंधमारी, लाखों की चोरी

न्यूज़ लहर संवाददाता
चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहर में भगत सिंह चौक के समीप स्थित एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार रात चोरों ने पलक सलूजा की दुकान की छत की अल्बेस्टर सीट काटकर अंदर प्रवेश किया और करीब दो से ढाई लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोन, अन्य कीमती सामान और काउंटर में रखी नकदी चुरा ली। रविवार सुबह जब दुकानदार पलक सलूजा ने दुकान खोली तो अंदर का दृश्य देख वह हैरान रह गए। दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था और कई महंगे मोबाइल फोन व नकदी गायब थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चोरी की इस घटना से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।