Regional

दक्षिण रेलवे के कई ट्रेनें रद्द, कुछ का मार्ग परिवर्तित

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चेन्नई। दक्षिण रेलवे ने विभिन्न तकनीकी और परिचालन कारणों से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है तथा कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चेन्नई सेंट्रल (MAS) से मैसूर (MYS) जाने वाली ट्रेन संख्या 20607 और 12007 को 13 जुलाई 2025 को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। इसी प्रकार चेन्नई से कोयंबटूर (CBE) जाने वाली 12675 और 12243 नंबर की ट्रेनें भी रद्द रहेंगी। चेन्नई से तिरुपति (TPTY) जाने वाली ट्रेन 16057, बेंगलुरु (SBC) जाने वाली 22625 और 12639 नंबर की ट्रेनें तथा नांदेड़ (NSL) जाने वाली 16003 नंबर की ट्रेन को भी पूरी तरह रद्द किया गया है।

 

इसके अलावा, कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। ट्रेन संख्या 20677 (MAS-BZA) को 13 जुलाई 2025 को गुडुर (GDR) के रास्ते डायवर्ट किया गया है। ट्रेन 12296 (दानापुर से स्मबम), ट्रेन 22351, ट्रेन 18189, ट्रेन 12540 (लखनऊ से टाटानगर) और अन्य ट्रेनों को भी गुडुर, रेनिगुंटा (RU), मल्लीपुरम (MLPM) और यशवंतपुर (YPR) के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

Related Posts