दुर्गा पूजा को लेकर कमेटी की बैठक सम्पन्न, अगले वर्ष 90 वीं वर्षगांठ की विशेष तैयारी।

जमशेदपुर. दुर्गा पूजा को लेकर खासमहल स्थित श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी की एक अहम बैठक रविवार को आयोजित की गई.बैठक की अध्यक्षता कमेटी के को ऑर्डिनेटर अंजन मुखर्जी ने की.बैठक में पिछले वर्षों की पूजा की समीक्षा के साथ-साथ इस वर्ष की पूजा को भव्य और सफल बनाने को लेकर रणनीति तय की गई.इस अवसर पर कमेटी के प्रेसिडेंट दिलीप कुमार साहू, वाइस प्रेसिडेंट डॉ.अशोक बनर्जी,और सेक्रेटरी आनंद शंकर घोष भी मौजूद रहे.बैठक की शुरु आत पूर्व सदस्य स्व. बबलू कुंडू और स्व:अमित राय के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर की गई.और श्रद्धांजलि अर्पित की गई.अंजन मुखर्जी ने बताया कि खासमहल में यह दुर्गा पूजा वर्ष 1937 से लगातार आयोजित की जा रही है.अगले वर्ष पूजा का 90 वां वर्ष होगा.जिसे लेकर विशेष आयोजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है.उन्होंने बताया कि यह पूजा किसी प्रकार के चंदे पर निर्भर नहीं रहती,बल्कि कमेटी के सभी सदस्य मिलकर सामूहिक रूप से इसका संपूर्ण खर्च उठाते हैं।