गुलमोहर हाई स्कूल ने ‘क्लासरूम टू क्लाइमेट एक्शन क्रूसेडर्स’ अभियान के तहत किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण में छात्रों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पर्यावरण के प्रति जागरूकता और संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुलमोहर हाई स्कूल ने रविवार को ‘क्लासरूम टू क्लाइमेट एक्शन क्रूसेडर्स’ राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। वैष्णो देवी मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर नॉर्थ के सदस्यों ने मिलकर 150 से अधिक पौधे लगाए और वितरित किए।
इस अभियान के दौरान नीम, आम, अमरूद, नींबू जैसे फलदार वृक्षों के साथ पीपल और करंज जैसे छायादार व औषधीय पौधे रोपे गए। कुछ पौधे मंदिर परिसर में लगाए गए जबकि बाकी स्थानीय लोगों को उनके घरों में लगाने के लिए भेंट किए गए। कार्यक्रम का नेतृत्व श्रीमती रिचा कुमार ने किया, जिन्होंने आयोजन के हर चरण में मार्गदर्शन करते हुए छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित किया। उनके नेतृत्व में यह पहल न सिर्फ सफल रही बल्कि सभी के लिए पर्यावरण सरंक्षण की सीख और प्रेरणा का माध्यम बनी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति सिन्हा ने कहा कि यह सिर्फ पौधे लगाने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि बच्चों में जलवायु जागरूकता लाकर उन्हें बदलाव के लिए सक्षम बनाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि हमारे छात्र क्लाइमेट क्रूसेडर्स बनकर समाज को प्रेरित कर रहे हैं, यह गर्व की बात है।
इस अभियान में लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर नॉर्थ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। छात्रों ने अवकाश के दिन भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने उत्तरदायित्व को निभाया और पर्यावरण के प्रति करुणा और व्यवहारिक शिक्षा की मिसाल पेश की।
वृक्षारोपण कार्यक्रम ने गुलमोहर हाई स्कूल की जलवायु शिक्षा और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत किया और छात्रों को जिम्मेदार वैश्विक नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित किया।