Regional

इग्नू शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसरों का द्वार: डॉ. मोतीराम*   *चाईबासा में कोल्हान नीतिर तुरतुंग व मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर में हुआ जागरूकता कार्यक्रम* 

 

 

चाईबासा: महिला कॉलेज चाईबासा स्थित इग्नू स्टडी सेंटर द्वारा आज एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के शैक्षिक अवसरों की जानकारी आमजन तक पहुँचाना था। यह कार्यक्रम दो स्थानों कोल्हान नीतिर तुरतुंग सेंटर और महिला कॉलेज परिसर स्थित मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर में आयोजित हुआ।

 

इस अवसर पर इग्नू रांची रीजनल सेंटर के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. मोतीराम ने विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इग्नू विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है, जो भारत सहित 40 से अधिक देशों में शिक्षा की रोशनी फैला रहा है। वर्तमान में इग्नू 300 से अधिक कार्यक्रम संचालित कर रहा है, जिसमें पीएचडी, स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं।

 

डॉ. मोतीराम ने बताया कि इच्छुक छात्र 15 जुलाई 2025 तक इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जुलाई सत्र के लिए ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं। उन्होंने कहा इग्नू उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर है जो किसी कारणवश नियमित शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके और अब उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं।

 

कार्यक्रम की शुरुआत कोल्हान नीतिर तुरतुंग सेंटर में हुई, जहां लगभग 100 से अधिक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। इस आयोजन में ज्ञान सिंह दोराईबुरू, जय सिंह कुंटिया, तुरी सुंडी, विश्वजीत दोराईबुरू, जगदीश चंद्र बुडिउली, शैलेश सुंडी, एस.सी. चातर, रवि कच्छप, चंदन बोयपाई, गंगाराम हेम्बरोम और शबनम हेम्बरोम ने अहम भूमिका निभाई।

 

ज्ञान सिंह दोराईबुरू ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के इस प्रचार-प्रसार से कोल्हान क्षेत्र के युवाओं को सही मार्गदर्शन मिलेगा और आने वाले समय में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए।

 

इसके उपरांत कार्यक्रम महिला कॉलेज चाईबासा के मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर में आयोजित हुआ, जहां 250 से अधिक ट्रेनीज को इग्नू के शैक्षणिक अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्पित सुमन ने किया। कॉर्डिनेटर डॉ. सुचिता बाड़ा ने सभी का स्वागत किया और असिस्टेंट कॉर्डिनेटर डॉ. प्रशांत खरे ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस दौरान इग्नू स्टडी सेंटर के कर्मचारी महावीर मिंज, अर्धेंदु गिरी, मनोज कुमार और सुनंदा देवी भी मौजूद रहे।

 

इस जागरूकता अभियान ने न सिर्फ युवाओं को नई दिशा दी, बल्कि यह भी साबित किया कि इग्नू जैसे संस्थान ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में भी शिक्षा की रोशनी पहुँचा रहे हैं।

Related Posts