लोहरदगा के कुडू में 7.750 किलोग्राम गांजा बरामद, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार*

*लोहरदगा :* लोहरदगा जिले के कुडू थाना पुलिस ने एक मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे और एक व्यक्ति के घर से कुल 7.750 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में कुडू थाना क्षेत्र के लापुर निवासी स्वर्गीय नबी मियां के पुत्र खुर्शीद और कुडू बाजार टांड निवासी ब्रजकिशोर प्रसाद साहू का पुत्र सुजीत कुमार शामिल है। इनके पास से पुलिस ने कुल 7.750 किलोग्राम गांजा, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, नगद 1350 रुपये बरामद किया है। बरामद गांजा और गिरफ्तार अपराधियों के बारे में एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने कुडू थाना में जानकारी दी है।
एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि लापुर निवासी खुर्शीद द्वारा अपने मोटरसाइकिल संख्या बीआर14जे-7891 की डिकी में अवैध रूप से मादक पदार्थ छिपाकर कुडू-रांची रोड के पास स्थित पंडरा अंतर्गत अजय ढाबा के पास रोड में खड़ा है। इस जानकारी से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार एक टीम का गठन करते हुए उक्त सूचना का सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई की गई। छापामारी के क्रम में खुर्शीद की मोटरसाइकिल की डिकी से 1.050 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। खुर्शीद की निशानदेही पर कुडू बाजार टांड़ निवासी सुजीत कुमार के घर में छापामारी किया गया। छापामारी के कम में सुजीत के घर से 6.700 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपितों से अवैध गांजा बरामद होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर भेज दिया गया। छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुअनि दिनेश कुमार, कुंदन कुमार रवानी, सअनि प्रेम प्रकाश और कुडू थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।