Regional

मुंगेर के तारापुर में सरयू राय ने कांवड़ियों की सेवा की

 

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने रविवार को मुंगेर के तारापुर स्थित श्री श्री 108 बाबा तारकेश्वर नाथ उल्टा स्थान महादेव मंदिर में भगवान शंकर का दर्शन किया। वह तारापुर में बोल बम सेवा ट्रस्ट, जमशेदपुर के बैनर तले कांवड़ियों की सेवा भी कर रहे हैं। श्री राय ने रविवार को कर् कांवड़ियों को अपने हाथ से भोजन परोसा और कुछ देर तक कांवड़ियों के साथ चले भी।

तारापुर में उनकी सेवा भावना को देख कर कांवड़िये बेहद प्रसन्न नजर आए। श्री राय के साथ इंद्रजीत सिंह, राकेश सिंह, अनीश कुमार, पंकज सिंह, विमल किशोर सिंह, आशीष पॉल, निशांत, मंटू, बसंत, पद्मा, श्वेता, सारिका, दीपक सिंह और साकेत गौतम भी मौजूद थे। इन लोगों ने भी कांवड़ियों की सेवा की।

गौरतलब है कि श्री राय रविवार की सुबह ही तारापुर पहुंचे। उन्होंने कांवड़ियों की सेवा में घंटों बिताए। उन्होंने बोल बम सेवा ट्रस्ट, जमशेदपुर द्वारा लगाए गए शिविर में तो सेवा की ही, सड़क पर चलने वाले कांवड़ियों की भी उन्होंने सेवा की।

Related Posts