शराब और 18 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

बोकारो:- बोकारो पुलिस ने 18 किलो गांजा और भारी मात्रा में शराब के साथ अनिल यादव और मिथिलेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बोकारो स्टील सिटीथाना में एक प्रेस कांफ्रेंस में एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षकसिटी आलोक रंजन के नेतृत्व में अनिल यादव को दुग्गल गेट के पास गिरफ्तार किया गया। वह एलएच कॉलोनी से एक कार में 09 किलो गांजा और भारी मात्रा में शराब लेकर बेचने जा रहा था। अनिल के बताया कि यह माल मिथिलेश यादव का है। पुलिस ने चास के प्रभात कॉलोनी से मिथिलेश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया।
श्री सिंह के अनुसार मिथिलेश के बताने पर पिंकु उर्फ टिंकु उर्फ सुनील महतो के पास से और 09 किलो गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार अनिल के ऊपर सिटी थाना में उत्पाद विभाग द्वारा पहले से ही 03 की दर्ज है। अनिल और मिथिलेश दोनों सिटी थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं। इस अभियान में डीएसपी आलोक रंजन के साथ सिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास और चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी का विशेष योगदान रहा।