भीषण बारिश की चेतावनी पर पश्चिम सिंहभूम जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी, ऑनलाइन कक्षा का आदेश
न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले में भीषण और लगातार बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के आदेशानुसार आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए सोमवार को यह निर्णय लिया गया है।
भारत मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार 15 जुलाई 2025 को जिले में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है, जिससे जन-जीवन एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। पश्चिमी सिंहभूम जिला इस दौरान रेड जोन की श्रेणी में चिन्हित किया गया है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिले के कक्षा 12 तक संचालित सभी सरकारी, निजी एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों को 15 जुलाई 2025 को अवकाश घोषित किया जाता है। यह आदेश एहतियाती एवं जनहित में जारी किया गया है और इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित न हो, इसके लिए ऑनलाइन कक्षा का संचालन सुनिश्चित किया जाए। जिला प्रशासन द्वारा स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे के निर्देश यथासमय जारी किए जाएंगे।
आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि किसी विद्यालय/संस्थान द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किया गया तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यह आदेश जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त चन्दे चन्दाय द्वारा जारी किया गया है। साथ ही इसकी प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा सभी सरकारी, निजी और अल्पसंख्यक विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक को सूचनार्थ एवं अनुपालनार्थ प्रेषित की गई है।