बिदरी गांव में ग्राम सभा आयोजित, मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित नशामुक्ति और शिक्षा पर दिया गया विशेष जोर

मंझारी: मंझारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम बिदरी टोली-पताओते में रविवार को समाजसेवी सह सेंया उम्बुल पुस्तकालय के अध्यक्ष बनमाली तामसोय की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, नशामुक्ति और युवा सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। सभा का मुख्य उद्देश्य गांव के मैट्रिक एवं इंटरमिडिएट उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाना और सकारात्मक मार्गदर्शन प्रदान करना था।
ग्राम सभा में 2025 में मैट्रिक और इंटरमिडिएट उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही सेंया उम्बुल पुस्तकालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी सम्मानित कर आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में चयनित तीन विद्यार्थियों सुषाना तामसोय, जयंती तामसोय एवं सोमवारी तामसोय को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक जगन्नाथ हेस्सा ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति गंभीरता बरतने की सलाह दी। उन्होंने समय के सदुपयोग और मोबाइल के दुरुपयोग के खतरे को रेखांकित करते हुए छात्रों को डिजिटल संयम बरतने की प्रेरणा दी।
वहीं, बनमाली तामसोय ने विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में रुचि लेकर पढ़ाई करने, नियमित व्यायाम करने और नशा से दूर रहने का संदेश दिया।
सम्मानित विद्यार्थियों की सूची
इंटरमिडिएट उत्तीर्ण: शर्मिला तामसोय, प्रीति तामसोय, विशाल कुंकल, सुदर्शन कुंकल, सगेन कुंकल, माझी तामसोय, आसमान हांसदा
मैट्रिक उत्तीर्ण: बालेमा तामसोय, अनिता तामसोय, पवन, शांति हेस्सा, अंजु हेस्सा, मंजु हेस्सा
सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने गांव के युवाओं को नशापान से दूर रखने का संकल्प लिया और इसके लिए सामूहिक प्रयास किए जाने की बात कही।
कार्यक्रम में बाबेन्द तामसोय, अर्जुन तामसोय, सिकुर तामसोय, मथुरा तामसोय सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से करने की मांग की, ताकि शिक्षा और सामाजिक जागरूकता को और अधिक बढ़ावा मिल सके।