बुजुर्गों की मदद के लिए जीवन ज्योति संस्था आगे आई, जिला प्रशासन से मांगा सहयोग

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। जिले में बुजुर्गों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार और घरेलू हिंसा के मामलों को लेकर जीवन ज्योति संस्था ने पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी पीयूष पांडे और एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। संस्था के संस्थापक मनोज मिश्रा ने बताया कि हाल के दिनों में बुजुर्गों के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर पर सिर्फ एक सप्ताह के भीतर 50 से अधिक कॉल प्राप्त हुए हैं। इन कॉल में बुजुर्गों ने अपनी बहू, पत्नी और बेटों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की पीड़ा बताई है। कई बुजुर्गों ने कहा कि उन्हें घर में बोझ समझा जा रहा है और उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट और मानसिक उत्पीड़न जैसी घटनाएं हो रही हैं।
मनोज मिश्रा ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के आंकड़े और योजनाएं देशभर में मौजूद हैं, लेकिन बुजुर्ग पुरुषों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार के कोई रिकॉर्ड नहीं हैं। उनकी संस्था जीवन ज्योति अब ऐसे बुजुर्गों की सहायता के लिए विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से बुजुर्गों को हिंसक घरेलू माहौल से बाहर निकालकर सम्मानजनक जीवन देने का प्रयास होगा। इसके लिए जिला प्रशासन का सहयोग आवश्यक है ताकि अधिक से अधिक पीड़ित बुजुर्गों तक समय पर सहायता पहुंचाई जा सके।
मनोज मिश्रा ने बताया कि उनका अभियान ‘बुजुर्गों का सम्मान, हमारा अभियान’ के नारे पर आधारित है। संस्था का उद्देश्य है कि समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और स्नेह का भाव विकसित हो और उन्हें अपमान व हिंसा से मुक्ति दिलाई जा सके। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि संस्था के इस प्रयास में प्रशासन भी सहयोग करे ताकि जिले के बुजुर्ग सुरक्षित और गरिमापूर्ण जीवन जी सकें।