Regional

दर्जनों छात्रों ने आजसू में ली सदस्यता, सुदेश महतो पर जताया विश्वास

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। परसुडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में सोमवार को आजसू छात्र संघ की ओर से मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें दर्जनों छात्र-छात्राओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र नेता सोनू कुमार ने किया जबकि अध्यक्षता सन्नी राव ने की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश सचिव दीपक पांडेय शामिल हुए।

उन्होंने सभी नए सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आज दर्जनों छात्रों ने आजसू पार्टी और सुदेश महतो पर भरोसा जताया है। दीपक पांडेय ने कहा, “पार्टी में शामिल सभी छात्रों का अभिनंदन है। अखिल झारखंड छात्र संघ प्रदेश कमेटी छात्र हितों की रक्षा और समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव मदद को तैयार रहेगी।”

इस मौके पर एलबीएसएम कॉलेज टीम से सन्नी राव को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया। कार्यक्रम में शामिल प्रमुख छात्र-छात्राओं में कन्हैया प्रसाद, सन्नी राव, सोनू कुमार, सूरज कुमार, आकाश कुमार, श्रावक पांडेय, नीरज कुमार, सुजीत पत्रों, ममता हांसदा, सबिता मुर्मू, ईशा कुमारी, सना परवीन, अनुष्का लाहा, बिंदिया बास्के, चंपा टुडू, चंदन सरदार, रवि हांसदा, पायल कुमारी, सीमा सरदार, पूजा गौर, अंजली प्रसाद, जिया कुमारी सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल थे।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कन्हैया कुमार ने किया।

Related Posts