कोल्हान विश्वविद्यालय को छात्र संघर्ष समिति का 7 दिन का अल्टीमेटम*

चाईबासा: कोल्हान छात्र संघर्ष समिति ने B.Ed पाठ्यक्रम में वर्षों से चल रही अनियमितताओं सहित विश्वविद्यालय की विभिन्न छात्रहित समस्याओं को लेकर सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की। इस दौरान समिति ने कुलपति महोदया को एक 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए स्पष्ट कहा कि यदि 7 दिनों के भीतर इन मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं होती है, तो विवि परिसर में तालाबंदी की जाएगी।
बैठक में कोल्हान क्षेत्र के विभिन्न B.Ed कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भी शामिल रहे। छात्र प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से छात्र हित से जुड़ी मांगों की अनदेखी की जा रही है, जिससे हजारों विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।
*प्रमुख मांगें इस प्रकार रहीं:*
1. स्नातक पाठ्यक्रम में जेनेरिक पेपर से वंचित छात्र:
सत्र 2017-20, 2018-21 और 2019-22 के विद्यार्थियों को सिर्फ एक जेनेरिक पेपर की पढ़ाई और परीक्षा दी गई थी, जबकि अन्य विश्वविद्यालयों में यह संख्या दो होती है। इससे छात्रों के शैक्षणिक और करियर अवसरों पर असर पड़ा है। छात्र समिति ने इन सत्रों के लिए स्पेशल परीक्षा आयोजित करने की मांग की है।
2. B.Ed पाठ्यक्रम में दो मेथड पेपर की मांग:
वर्ष 2015 से अब तक B.Ed पाठ्यक्रम में एनसीटीई के नियमों के विरुद्ध केवल एक ही मेथड पेपर पढ़ाया गया है। समिति ने पाठ्यक्रम में आवश्यक सुधार कर विशेष परीक्षा आयोजित करने की मांग की।
3. एकेडमिक कैलेंडर लागू करने की मांग:
कोल्हान विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र अनियमित हैं। समिति ने जल्द से जल्द विश्वविद्यालय का नियमित एकेडमिक कैलेंडर जारी करने की मांग की।
4. विश्वविद्यालय परिसर में बनी पार्क की उपेक्षा:
छात्रों ने आरोप लगाया कि करोड़ों की लागत से निर्मित विश्वविद्यालय परिसर की पार्क का रखरखाव नहीं हो रहा है। समिति ने पुनः सौंदर्यकरण और नियमित देखरेख की मांग की।
5. NEP-2020 आधारित पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग:
सभी कॉलेजों के पुस्तकालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आधारित किताबों की अनुपलब्धता को गंभीरता से उठाया गया।
6. कॉलेजों में मूलभूत सुविधाओं की जांच:
समिति ने सभी अंगीभूत कॉलेजों में भवन, उपस्कर, पेयजल और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने की मांग की।
7. दो कॉलेजों में B.Ed पुनः शुरू करने की मांग:
छात्रों ने टाटा कॉलेज, चाईबासा और जवाहरलाल नेहरू कॉलेज, चक्रधरपुर में पुनः B.Ed की पढ़ाई शुरू करने की मांग की है।
इस मौके पर छात्र नेता मंजीत हांसदा, पीपुन बारिक, सनातन पिंगुवा, छात्र नेत्री प्रीति, कंचन लता गागराई, अनुज पूर्ति, गिलवान अनवर, किशोर पोद्दार, सुप्रिया, आरती कालिंदी, विनोद कुमार गोप और लव किशोर समेत कई विद्यार्थी उपस्थित थे।
छात्र संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया कि यदि इन मांगों पर अगले 7 दिनों में ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो छात्र समुदाय विवि प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगा।