मोमिन कांफ्रेंस ने मैट्रिक और इंटर के 62 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

चाईबासा: जिला मोमिन कांफ्रेंस की ओर से सोमवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन कर झारखंड बोर्ड से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले 62 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम बड़ी बाजार स्थित उर्दू लाइब्रेरी में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशीला खलखो रहीं। उनके साथ झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य मोहम्मद बारिक भी मौजूद थे। दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए सुशीला खलखो ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में शिक्षा का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने की सलाह दी और कहा कि इंटरमीडिएट के बाद ऐसी तैयारी करें जिससे हर प्रतियोगी परीक्षा में सफलता सुनिश्चित हो। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को सही दिशा में मार्गदर्शन दें, क्योंकि बच्चे ही माता-पिता के साथ-साथ देश का भविष्य भी होते हैं।
मोहम्मद बारिक ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य अंधकार में होता है। इस युग में शिक्षा एक आवश्यक अस्त्र है, जिससे व्यक्ति न केवल खुद को बल्कि समाज को भी आगे ले जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मोमिन कांफ्रेंस के अध्यक्ष मोअज्जम बिहारी ने किया। इस अवसर पर फैज अहमद, मोहम्मद फिरोज, मास्टर सज्जाद, मोहम्मद गुड्डू, तहसीन अमीन, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद आसिफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक मौजूद थे।