Crime

नागाडीह में डकैती की योजना बनाते पांच बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। बागबेड़ा पुलिस ने रविवार रात नागाडीह के फुटबॉल मैदान में छापेमारी कर डकैती की साजिश रच रहे पांच कुख्यात बदमाशों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल यादव उर्फ छोटू, रंजन कुमार सिंह, विजय शंकर सिंह उर्फ बाबू, सूरज कुमार दास उर्फ बूढ़ा और शुभम कुमार उर्फ कतलू शामिल हैं। ये सभी कीताडीह ग्वाला पट्टी के रहने वाले हैं और एक संगठित गिरोह बनाकर इलाके में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार रात करीब 9 से 10 बजे के बीच पांचों आरोपी नागाडीह स्थित फुटबॉल मैदान में जमा होकर डकैती की योजना बना रहे थे। इस दौरान बागबेड़ा पुलिस को इनकी संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मैदान की चारों ओर से घेराबंदी कर पांचों को दबोच लिया।

छापेमारी के दौरान तलाशी में उनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी पहले से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं और आशंका जताई जा रही है कि इनका संबंध हाल ही में हुए आशीष भगत हत्याकांड से भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इनसे पूछताछ जारी है।

Related Posts