Regional

निराश्रित बच्चों के लिए बड़ी पहल: साथी अभियान के तहत 25 और बच्चों का आधार रजिस्ट्रेशन सम्पन्न डालसा चाईबासा के प्रयास से अब तक 65 बच्चों को मिला पहचान का अधिकार

 

चाईबासा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा), रांची के निर्देश पर चलाए जा रहे “साथी अभियान” के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA), चाईबासा द्वारा शनिवार को 25 और निराश्रित बच्चों का आधार कार्ड निबंधन कराया गया। यह कार्य प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, डीएलएसए, मोहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में और डीएलएसए सचिव रवि चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

इस विशेष शिविर में उन बच्चों का निबंधन किया गया, जो अब तक जन्म प्रमाण पत्र या अन्य दस्तावेजों के अभाव में सरकारी योजनाओं से वंचित थे। आज के निबंधन के साथ कुल 65 बच्चों का आधार कार्ड पंजीकरण पूर्ण हो चुका है।

 

सचिव रवि चौधरी ने बताया कि आधार कार्ड बन जाने के बाद ये बच्चे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे, जिससे उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सुरक्षा से जुड़ी सुविधाएं मिलना आसान होगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य साथी यूनिट, जिला प्रशासन और अधिकार मित्रों की सक्रिय सहभागिता से संभव हो पाया है।

इस अभियान में प्रेरणा गृह के बच्चे भी शामिल रहे, जिनके चेहरों पर पहचान मिलने की खुशी साफ देखी जा सकती थी।

 

“साथी योजना” राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (NALSA) और झालसा की एक संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य उन बच्चों को पहचान दिलाना है जो दस्तावेजों के अभाव में अदृश्य रह जाते हैं। योजना के अंतर्गत बच्चों का बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड निर्माण और अन्य आवश्यक दस्तावेज बनवाने की प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है।

इस अभियान की सफलता में विकास दोदराजका, बाल कल्याण समिति के मोहम्मद शमीम, अधिकार मित्र नीतू सार, अल्कमा रूही, रेणु देवी, अरुण विश्वकर्मा, संजय निषाद, असीमा चटर्जी, लक्ष्मी सिंकू, मोहम्मद एजाज और डीएलएसए के सहायक मोहम्मद नदीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

डीएलएसए सचिव ने कहा कि भविष्य में भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा और प्रचार माध्यमों एवं अधिकार मित्रों के सहयोग से अधिक से अधिक वंचित बच्चों को पहचान और अधिकार दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Related Posts