Crime

परसूडीह बाजार समिति में चोरों का धावा, तीन दुकानों का ताला तोड़ा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। परसूडीह थाना क्षेत्र स्थित बाजार समिति परिसर में चोरों ने रविवार की आधी रात के बाद तीन दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने दुकानों का ताला तोड़कर तेल का टीन और चावल की चोरी कर ली। सोमवार सुबह घटना की जानकारी तब हुई जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे।

 

घटना के संबंध में बताया गया कि बाजार समिति परिसर स्थित रौनक भंडार डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान से चोरों ने 20 हजार रुपये मूल्य का तेल का टीन चुरा लिया। रौनक की दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रात 12.39 बजे एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियां कैद हुई हैं। वहीं, चोरों ने पास में स्थित राजेश भंडार और लक्ष्मी खाद्य भंडार की दुकान का भी ताला तोड़ा, हालांकि इन दुकानों से ज्यादा सामान की चोरी नहीं हो सकी।

 

घटना की सूचना परसूडीह पुलिस को दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। चोरी की इस घटना से बाजार समिति परिसर के दुकानदारों में दहशत का माहौल है।

Related Posts