प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया अबुआ सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुचाना है—-प्रेम गुप्ता

गुवा
प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण देवगम की अध्यक्षता और साथ में जिला उपाध्यक्ष सह पर्यवेक्षक अशोक दास की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें मूल विषय विगत दिनों जिला कमेटी के द्वारा प्रत्येक प्रखंड में निगरानी पर्यवेक्षक बनाया जाना है।
इसी संदर्भ में समन्वय स्थापित करने हेतु प्रखंड के सभी पदाधिकारीयों तथा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न संगठनों के जिला अध्यक्ष एवं जिला सदस्य और सभी कार्य समिति सदस्य, पंचायतों के अध्यक्ष एवं सचिवों के साथ बैठक की गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया की हमारे अबुआ सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचते हुए अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ कैसे पहुंचे उसे पर विचार मंथन किया गया। जिस पर जिला इकाई द्वारा प्रत्येक प्रखंड में निगरानी पर्यवेक्षक के रूप में हमारे प्रखंड के जिला उपाध्यक्ष सह पर्यवेक्षक अशोक दास को बनाया गया । इसी तरह प्रत्येक पंचायत में पर्यवेक्षक नियुक्त करने पर विचार विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि हमारी अबुआ सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजना पर निगरानी रखते हुए धरातल पर उतरने का कार्य करना है। और साथ ही साथ एक डेलिगेशन टीम भी प्रखंड स्तरीय बनाई गई है। विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक कर अबुआ सरकार द्वारा चलाई जारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत होंगे और सरकार द्वारा चलाई जारी सभी योजनाओं पर निगरानी रखने का कार्य करेंगें। योजनाओं की निगरानी हेतु प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में पर्यवेक्षक नियुक्त करने पर भी विचार विमर्श की गई। आज की इस प्रखंड स्तरीय बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित व्यावसायिक वर्ग के जिला अध्यक्ष प्रेम गुप्ता, जिला संगठन सचिव वृंदावन गोप, प्रखंड सचिव आलोक अजय तोपनो, प्रखंड उपाध्यक्ष कमरान रजा सह सचिव हीरा मोहन पूर्ति, हरिवंश सोनू संगठन सचिव शमशाद आलम, जिला सदस्य विपिन पूर्ति, रिमू बहादुर, मनोज लागुरी, आमिर अंसारी, साकिब अंसारी, सन्यासी राम, नौशाद अख्तर और प्रखंड के विभिन्न पंचायत के अध्यक्ष/ सचिव और पार्टी सदस्य इत्यादि मौजूद थे।