सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के कोचड़ा गांव निवासी मनोज कुम्हार की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को मृतक के शव के साथ सिरींगसिया-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे तक सड़क को पूरी तरह से जाम रखा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीर व यात्री घंटों फंसे रहे।
परिवार के सदस्य और ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। सूचना मिलने पर हाटगम्हरिया थाना प्रभारी उत्तम तिवारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने बताया कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित बीमा योजना के तहत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के 15 से 20 दिनों के भीतर मृतक के परिवार को 4.50 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त दाह संस्कार के लिए 20 हजार रुपये और अन्य आवश्यक खर्चों के लिए 5 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि भी प्रदान की गई है।
थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए शव को गांव ले जाया गया।