Regional

सर्पदंश से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पटमदा थाना क्षेत्र के बिड़रा गांव में सोमवार सुबह एक व्यक्ति की सांप काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 39 वर्षीय सत्यजीत कालिंदी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रविवार रात वह अपने घर में जमीन पर सोया हुआ था तभी जहरीले सांप (चित्ती) ने उसे काट लिया। भोर में करीब 4 बजे जब उसे कुछ अजीब महसूस हुआ तो उसने पत्नी दुलाली कालिंदी को इसकी जानकारी दी।

इसके बाद परिजनों ने सुबह करीब 8 बजे उसे माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे दो इंजेक्शन दिए लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इलाज के दौरान सुबह 9 बजे उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया और देर शाम गांव में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां ममता कालिंदी और लेली कालिंदी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही झामुमो नेता बाबलू रूहिदास, तपन कुमार महतो, आदित्य कालिंदी, मृतक के छोटे भाई अजीत कालिंदी और अनिल कालिंदी अस्पताल पहुंचे। झामुमो नेता बाबलू रूहिदास ने पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग से चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related Posts