Regional

सौंडिक (सूडी) कल्याण परिषद का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

 

जमशेदपुर: सौंडिक (सूडी) कल्याण परिषद, जमशेदपुर के तत्वावधान में साकची स्थित होटल केनेलाईट सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज के उन मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

सम्मानित विद्यार्थियों में शाम्भवि जायसवाल, किशन कुमार, आदित्य ज्योति, याशिका राज, शताक्षी और तनिष्क़ राज शामिल रहे। सभी को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने अपने विचार साझा करते हुए अपनी सफलता का श्रेय परिवार, शिक्षकों और कठिन परिश्रम को दिया।

समारोह को संबोधित करते हुए परिषद के संरक्षक श्री दिनेश साह और प्रो. बी.एस. मंगलमूर्ति ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन समाज में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करता है। उन्होंने परिषद की वर्तमान कमिटी को एक निष्क्रिय संगठन को सक्रिय करने के लिए धन्यवाद दिया।

वक्ताओं में भास्कर, पंचायत समिति सदस्य ज्योति भगत, डॉ. अभिषेक जायसवाल, डॉ. ओजस्वी शंकर और सुनील गुप्ता ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करें, उन पर अनावश्यक दबाव न डालें।

कार्यक्रम का संचालन अमन कुमार निराला और शैलेश जी ने किया जबकि परिषद के अध्यक्ष शशिनाथ साहा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें आरएन मंडल, दीपक प्रसाद, जयपाल भगत सोनू, आरती कुमारी, शकुंतला देवी, स्नेहा कुमारी सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।

Related Posts