टाटानगर रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, कई ट्रेनें रद्द और पुनर्निर्धारित

जमशेदपुर।टाटानगर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को आगामी दिनों में रद्द (कैंसिल) और पुनर्निर्धारित (रि-शेड्यूल) किया गया है। सोमवार को रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 68024/68023 जगदलपुर-पुरुलिया-जगदलपुर मेमू (JGM-PRR-JGM MEMU) 15 जुलाई, 17 जुलाई, 22 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई और 31 जुलाई 2025 को रद्द रहेगी। इसी प्रकार 68055/68056 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू (ASN-TATA-ASN MEMU) को 17 जुलाई, 24 जुलाई और 31 जुलाई 2025 को रद्द किया गया है।
इसके अलावा, 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (TATA-HTE EXP) को 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 अगस्त 2025 को 2 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान कराया जाएगा। वहीं, 18185 टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस (TATA-GODDA EXP) को भी 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 अगस्त 2025 को 1 घंटे की देरी से चलाया जाएगा।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेकर ही स्टेशन पहुंचे ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।