चाईबासा में जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याओं से रूबरू हुईं सांसद जोबा माझी

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने मंगलवार को जिला परिषद डाक बंगला स्थित अपने संसदीय कार्यालय में जनता दरबार आयोजित कर आम लोगों की समस्याएं सुनीं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने सांसद से मुलाकात कर व्यक्तिगत व सामुदायिक समस्याओं को साझा किया और उनके समाधान की मांग की।
इस अवसर पर टोंटो के जिला परिषद सदस्य राज तुबिद ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सांसद को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सड़क, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग की। वहीं, अन्य क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याओं से सांसद को अवगत कराया।
जनता दरबार के दौरान सांसद जोबा माझी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों से समन्वय कर यथाशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता है और वे लगातार क्षेत्रीय दौरे कर लोगों से संवाद बनाए रखेंगी।
कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम, पार्टी सचिव राहुल आदित्य, केंद्रीय सदस्य अभिषेक सिंकू और चाईबासा नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी भी मौजूद रहे। इन सभी नेताओं ने सांसद से मुलाकात कर जिले के समग्र विकास, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने पर चर्चा की।
सांसद ने सभी नेताओं को आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं।