दलमा शिव मंदिर: पैदल श्रद्धालुओं से शुल्क भरेंगे विधायक मंगल कालिंदी, डीएफओ को दिए निर्देश

जमशेदपुर।दलमा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रावण माह के दौरान दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से वन विभाग द्वारा प्रवेश शुल्क वसूले जाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने बड़ा निर्णय लिया है।
दलमा में शिवभक्तों से प्रवेश शुल्क लिये जाने के खिलाफ लोगों में नाराजगी का माहौल है। इसे देखते हुए मंगलवार को जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने पहल करते हुए जमशेदपुर सर्किट हाउस में दलमा और जमशेदपुर के डीएफओ सबा आलम अंसारी के साथ बैठक की। बैठक में विधायक ने पूरे मामले की जानकारी ली। डीएफओ ने बताया कि यह शुल्क पहले से लिया जा रहा है।
इसके बाद विधायक मंगल कालिंदी ने डीएफओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि दलमा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन के लिए पैदल आने वाले श्रद्धालुओं से कोई शुल्क न लिया जाए। उन्होंने घोषणा की कि पैदल श्रद्धालुओं से वसूली जाने वाली पूरी राशि का भुगतान वे स्वयं अपने वेतन मद से करेंगे। उन्होंने डीएफओ को कहा कि इस निर्णय की सूचना तत्काल सभी संबंधित अधिकारियों को दे दी जाए और आज से ही इसे लागू किया जाए।
विधायक ने यह भी कहा कि शुल्क की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए वे जल्द ही विभागीय मंत्री से मुलाकात करेंगे और इस विषय को विधानसभा पटल पर भी गंभीरता से उठाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं की आस्था पर किसी तरह का आर्थिक बोझ न पड़े।