स्कूलों पर डीसी के आदेश का असर नहीं, चाईबासा में डीएवी स्कूल खुला पाया गया

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा भारी बारिश के मद्देनजर स्कूल बंद रखने का आदेश भी कुछ निजी स्कूलों पर बेअसर साबित हुआ। जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित डीएवी स्कूल मंगलवार को प्रशासनिक आदेश के बावजूद खुला रहा, जिससे अभिभावकों और बच्चों को असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ा।
मालूम हो कि पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सोमवार देर रात सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 15 जुलाई को बंद रखने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद डीएवी स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार की सुबह विद्यालय खोल दिया। बच्चे बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंचे और पढ़ाई शुरू हो गई। अभिभावक भी बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचते रहे।
जब जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना की जानकारी सार्वजनिक हुई तो मामला तूल पकड़ लिया। आलोचनाओं के बाद स्कूल प्रबंधन ने तत्काल निर्णय लेते हुए सभी बच्चों को आधे दिन में ही छुट्टी दे दी और स्कूल बंद कर दिया। इस संबंध में डीएवी प्रबंधन ने सफाई दी कि आदेश की जानकारी देर से मिली, इसलिए सुबह स्कूल खोला गया था। आदेश की जानकारी मिलते ही स्कूल बंद कर दिया गया।
गौरतलब है कि जिले में पिछले दो दिनों से लगातार तेज बारिश जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है। सड़कों पर जलजमाव और कई इलाकों में पेड़ गिरने की घटनाओं ने स्थिति को और कठिन बना दिया है। भीगने और मौसम के बदलाव से बच्चों के बीमार होने की आशंका के चलते डीसी ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था। बावजूद इसके, कुछ निजी स्कूलों की मनमानी प्रशासनिक आदेशों को धता बताती नजर आ रही है।