Entertainment

शिवभक्ति में स्वरबद्ध ‘बेलई के पात में’ एलबम का विमोचन, राहुल राज की मेहनत को मिला मंच

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।सावन के पावन महीने में गायक राहुल राज के भक्ति एलबम ‘बेलई के पात में’ का भव्य विमोचन जमशेदपुर में किया गया। दैनिक मजदूरी कर संगीत सीखने वाले राहुल की प्रतिभा को कार्यक्रम में खूब सराहा गया।
सावन के पवित्र माह में भगवान शंकर को समर्पित गायक राहुल राज उर्फ राहुल गुप्ता के एलबम ‘बेलई के पात में’ का विधिवत विमोचन होटल डी.एस इंटरनेशनल में किया गया। बाबा बैधनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने लैपटॉप और पोस्टर पर क्लिक कर एलबम का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।

विकास सिंह ने कहा कि जमशेदपुर में भी बॉलीवुड की तरह कलाकार बसते हैं, जो मेहनत और लगन से पहचान बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि राहुल राज प्राइवेट कंपनी में डेली मजदूरी का कार्य करने के बाद संगीत का ट्यूशन लेते हैं और दिनभर की कड़ी मेहनत के बाद गीत लिखते व गाते हैं। उनके द्वारा लिखे व गाए गीतों को यूट्यूब व सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता मिल रही है।

राहुल राज ने जानकारी दी कि कोलकाता के राज स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के लिए उन्हें आमंत्रण मिला है, जो उनके संगीत करियर के लिए नई उपलब्धि होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, गायक राहुल राज, प्रोफेसर यू.पी. सिंह, छोटेलाल सिंह, सुजीत पांडे, मनोज ओझा, पीएम सिंह एवं पप्पू शर्मा उपस्थित थे।

Related Posts