Crime

यात्रियों से छिनताई कर चलती ट्रेन से कूद कर भागने वाला शातिर गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।यात्री ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों से मोबाइल छीनकर ट्रेन से कूद जाने वाला शातिर चोर आखिरकार टाटानगर रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रकाश दास उर्फ दिग्गी है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसके खिलाफ टाटानगर रेल थाने में ही सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।

आरपीएफ और चक्रधरपुर मंडल की उड़नदस्ता टीम ने उसे मंगलवार को आदित्यपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। जांच में सामने आया कि वह ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान यात्रियों का मोबाइल छीनकर चलती ट्रेन से कूद जाता था और इस तरह कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और अन्य मामलों की जांच जारी है।

Related Posts