Regional

ब्राइडल मेकअप रोड शो से सजी जुगलान – जमशेदपुर में युवतियों ने दिखाया हुनर, आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। बिष्टुपुर की सड़कों पर बुधवार को अलग ही रौनक देखने को मिली जब विभिन्न संस्कृतियों के ब्राइडल मेकअप को दर्शाता भव्य रोड शो आयोजित किया गया। पंजाबी, मराठी, साउथ इंडियन, बंगाली, गुजराती जैसे पारंपरिक ब्राइडल लुक में सजी 40 से अधिक युवतियों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम झारखंड में पहली बार आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को मेकअप की कला के जरिए आत्मनिर्भर बनाना था।

कार्यक्रम का आयोजन कुमुद कुंदन मेकओवर की संचालिका कुमुद कुंदन द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि वे लगातार युवतियों और महिलाओं को मेकअप, हेयर और ब्यूटी की ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं।

अब तक वे 270 से अधिक लड़कियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बना चुकी हैं। उनका कहना है कि यदि झारखंड सरकार सहयोग करे तो वे और भी महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना सकती हैं।

रोड शो में भाग लेने वाली प्रमुख प्रतिभागियों में मनीषा, रिया दत्ता, मनप्रीत कौर, दीपिका दास, ज़ीनत अफ़रीन, गुलफशान नाज़, रुकशार खान, सावलिन भाटिया, काकुली सिंह, धृति यादव, नवनीत कौर, मुस्कान सेन और आरती बारिक शामिल थीं। सभी ने अपने मेकअप के माध्यम से दर्शकों को अलग-अलग संस्कृतियों की सुंदरता से रूबरू कराया।

कुमुद कुंदन ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर वे युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने का अपना संकल्प जारी रखेंगी।

Related Posts