चिड़िया कावरियों का जत्था हुआ देवघर के लिए रवाना शिव हमें धैर्य, संयम, और निस्वार्थ सेवा का महत्व सिखाते–रश्मी नाग

गुवा
सावन के पवित्र माह में शिवभक्त भारी तादात में जलार्पण के लिए देवघर पहुंच रहे हैं ।इसी क्रम में चिड़िया के शिवभक्त कावरियों का एक जत्था चिड़िया स्थित चंदेश्वर शिव मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात बोल बम के उदघोष के साथ देवघर के लिए बुधवार को रवाना हुआ अगुवाई कर रही महिला बम रश्मी नाग ने बताया कि मनोहरपुर से साउथ बिहार ट्रेन से पहले बिहार राज्य के क्यूल स्टेशन उतरेंगे । वहां से लोकल गाड़ी से सुल्तानगंज पहुंच कर जल उठा कर चार दिन का सफर तय कर पैदल देवघर पहुंचेंगे और बाबा धाम देवघर मंदिर सोमवार को भोले बाबा के शिवलिंग पर श्रद्धासुमन जल अर्पण किया जाएगा ।महिला बम रश्मी नाग के अनुसार भगवान शिव हमें धैर्य, संयम, और निस्वार्थ सेवा का महत्व सिखाते हैं। वे हमें यह भी सिखाते हैं कि जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करना है और हर स्थिति में शांत रहना है। इसके अतिरिक्त, भगवान शिव हमें परिवर्तन को स्वीकार करने और उसे सकारात्मक दिशा में मोड़ने की प्रेरणा देते हैं। उल्लेखनीय है कि कावरियों में रवि नाग दीपिका कच्छप, रौशनी बड़ाइक, शोभयौ सची मंहत्ता, विश्ववार दास,पूजा मुंडारी आदि ने चिड़िया से प्रस्थान किया।