Regional

गुवा के एक भी परिवार को विस्थापित नहीं होने देंगे: सांसद जोबा माझी

 

गुवा: गुवा माइंस क्षेत्र में सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) द्वारा संभावित विस्थापन की आशंका को लेकर बुधवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने गुवा का दौरा किया। विस्थापितों की समस्याएं सुनने के बाद सांसद ने साफ शब्दों में कहा कि गुवा के एक भी परिवार को विस्थापित नहीं होने देंगे, जब तक सभी का समुचित पुनर्वास सुनिश्चित नहीं हो जाता।

सांसद जोबा माझी झामुमो जिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ जाटा हाटिंग बस्ती पहुंचीं, जहां उन्होंने विस्थापित ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। ग्रामीणों ने बताया कि सेल प्रबंधन विस्तारीकरण के नाम पर वर्षों से बसे गरीब परिवारों को हटाने का प्रयास कर रही है, और हाल ही में कराए गए सर्वे में करीब 100 परिवारों को शामिल ही नहीं किया गया है।

सांसद ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया अन्यायपूर्ण है और जब तक सही सर्वे और समुचित पुनर्वास नहीं होगा, तब तक किसी को भी उजाड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे को संसद में भी जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।

ग्रामीणों से मिलने के बाद सांसद माझी ने सेल गुवा के सीजीएम भास्कर से बातचीत की और सभी विस्थापित परिवारों के पुनर्वास और स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने दो टूक कहा कि “हमारे पूर्वजों ने सेल को खून-पसीने से सींचा है। यदि अब स्थानीयों को न रोजगार मिलेगा और न जमीन बचेगी, तो यहां माइंस चलाना भी मुश्किल होगा।”

सीजीएम भास्कर ने सांसद को आश्वस्त किया कि स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा नहीं की जाएगी और छूटे हुए परिवारों के लिए भी पुनः सर्वे कर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

इस दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम, सचिव राहुल आदित्य, जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, मुखिया लिपी मुंडा, दुर्गा देवगम, बुधराम लागुरी, अभिषेक सिंकू सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Posts