Regional

जगन्नाथ मंदिर से जोड़ा घोड़ा तक की जर्जर सड़क बनी ग्रामीणों की परेशानी, पूर्व विधायक ने उपायुक्त को लिखा पत्र

 

चाईबासा/चक्रधरपुर: चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत केन्द्रो देवगाँव में स्थित जगन्नाथ मंदिर से लेकर जोड़ा घोड़ा तक की लगभग 2500 फीट लंबी सड़क की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। इस सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे और बारिश के मौसम में जलजमाव के कारण यह सड़क अब तालाब जैसी नजर आती है।

पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड ने इस समस्या को लेकर आज बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि ग्राम केन्द्रो देवगाँव की आबादी लगभग चार हजार है और सड़क दोनों ओर बसे ग्रामीणों के लिए मुख्य आवागमन मार्ग है। सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि इसी सड़क से होकर आदर्श मध्य विद्यालय देवगाँव (केन्द्रो) के 910 छात्र-छात्राएं रोजाना स्कूल आते-जाते हैं, जिनकी सुरक्षा खतरे में है।

पत्र में बताया गया है कि मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी कठिनाई होती है और दोपहिया वाहनों की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। ग्रामीणों ने कई बार इस संबंध में आवेदन देकर संबंधित अधिकारियों को सूचित किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

पूर्व विधायक सामाड ने जिले के किसी भी उपयुक्त निधि से इस सड़क के तत्काल निर्माण की मांग की है ताकि ग्रामीणों को इस गंभीर समस्या से राहत मिल सके। उनका कहना है कि यह सड़क न केवल विद्यार्थियों बल्कि पूरे गांव के जीवन से जुड़ा मसला है, जिसे अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Related Posts