जमीन विवाद को लेकर भाई ने भाई की ली जान, पत्थर से कुचलकर की हत्या

न्यूज़ लहर संवाददाता
सरायकेला। जमीन के बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच चल रहे विवाद ने खूनी रूप ले लिया। सरायकेला थाना क्षेत्र के केंद्रपोसी गांव के रंगपुर में बुधवार को छोटे भाइयों ने मिलकर बड़े भाई की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 50 वर्षीय लक्ष्मण हेंब्रम के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण हेंब्रम तीन पत्नियों से जन्मे भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता की मौत के बाद जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। बुधवार को जब लक्ष्मण खेत में काम कर रहा था, तभी उसके दो सौतेले भाइयों ने उस पर पत्थर से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल लक्ष्मण हेंब्रम को स्थानीय लोग आनन-फानन में सरायकेला सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।