Crime

झगड़ा शांत कराने गए दुकानदार पर फायरिंग, बकरी चोर गिरोह का काला बाबू गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर।मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 9 में मंगलवार की देर रात बच्चों के झगड़े को शांत कराना एक दुकानदार के लिए जानलेवा साबित होते-होते बचा, जब उन पर खुलेआम फायरिंग कर दी गई। आरोपी काला बाबू को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 9 में मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब बच्चों के झगड़े में बीच-बचाव करने उतरे दुकानदार पर फायरिंग कर दी गई। साकची साना कॉम्प्लेक्स में किताब की दुकान चलाने वाले मो. सैफुल्ला रोज की तरह दुकान बंद कर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि कुछ किशोर आपस में भिड़े हुए हैं। इंसानियत दिखाते हुए उन्होंने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तभी झगड़ा कर रहे गुट के लड़कों ने फोन कर काला बाबू नामक युवक को बुला लिया। पहुंचते ही काला बाबू ने मो. सैफुल्ला पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। फायरिंग सुनकर लोग जमा हो गए और भाग रहे काला बाबू को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि आरोपी काला बाबू बकरी चोर गिरोह से जुड़ा है, जिसका सरगना बल्ला नामक अपराधी है। पुलिस हथियार की बरामदगी और गिरोह की गतिविधियों की जांच में जुट गई है।

Related Posts