Regional

रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा द्वारा इंटर स्कूल एवं कॉलेज चेस चैंपियनशिप का आयोजन 20 जुलाई को

 

चाईबासा: रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा के तत्वावधान में आगामी 20 जुलाई 2025 (रविवार) को इंटर स्कूल एंड कॉलेज चेस चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता टाउन क्लब परिसर स्थित S. R. Rungta Recreational Hall में सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक चलेगी।

आयोजकों के अनुसार यह प्रतियोगिता स्कूल एवं कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के लिए खुली है और जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों से छात्रों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रतियोगिता में शीर्ष पाँच प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतिभागियों के लिए प्रवेश शुल्क ₹200 निर्धारित किया गया है। इच्छुक विद्यार्थी अपना एंट्री फॉर्म विवेक भारती (पोस्ट ऑफिस चौक) अथवा कमर्स प्वाइंट (मुद्रा हॉस्पिटल के बगल में) से प्राप्त कर सकते हैं।

प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी निम्नलिखित संपर्क सूत्रों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:
हर्षित मुद्रा – मोबाइल नंबर: 7004097655
पुरुषोत्तम सराफ – मोबाइल नंबर: 7903733299

रोट्रैक्ट क्लब द्वारा आयोजित यह चेस चैंपियनशिप न केवल खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि छात्रों के बीच रणनीतिक सोच और बौद्धिक क्षमता को भी बढ़ावा देगी। आयोजकों ने छात्रों और शैक्षणिक संस्थानों से बड़ी संख्या में भागीदारी की अपील की है।

Related Posts