अशोक कुमार विजयवर्गीय निर्विरोध बने पश्चिमी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2025-27 के लिए आयोजित चुनाव में अशोक कुमार विजयवर्गीय को जिला अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। निर्वाचन पदाधिकारी कमल कुमार लाठ ने जानकारी दी कि चुनाव प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू हुई थी। इस दौरान दो प्रत्याशियों अशोक कुमार विजयवर्गीय और रुपेश अग्रवाल ने नामांकन पत्र खरीदा और जमा भी किया, किंतु बाद में रुपेश अग्रवाल ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया।
एकमात्र प्रत्याशी बचे रहने के कारण अशोक कुमार विजयवर्गीय को निर्वाचन प्रमाण-पत्र देकर विजय घोषित किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कोल्हान प्रमंडल के उपाध्यक्ष रमेश खिरवाल, पुरुषोत्तम शर्मा, ललित शर्मा, अशोक अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, श्याम गोयनका, गौरी शंकर चिरानिया, अनिल मुरारका, नारायण पाड़िया, सुरेश पोद्दार, रमेश चौमाल, शिव बजाज, अनूप केडिया, रुपेश अग्रवाल, नरेश मित्तल, मनोज शर्मा एवं जीवन वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का वातावरण उत्साहपूर्ण रहा और सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को संगठन को और सशक्त बनाने की दिशा में सफलता की शुभकामनाएं दीं।