बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की नि:शुल्क कांवर यात्रा के लिए 1000 कांवरिया तैयार, पहचान होगी पीली गंजी और टोपी से

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। सावन माह की पावन बेला में बाबा बैद्यनाथ धाम जाने के लिए बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित नि:शुल्क कांवर यात्रा का पंजीयन कार्य पूरा हो गया है। इस वर्ष कुल 1000 श्रद्धालु कांवरिया सुल्तानगंज से देवघर तक जल चढ़ाने जाएंगे, जिनमें 572 महिलाएं और 428 पुरुष शामिल हैं।
यह जानकारी संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने सोनारी स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर प्रांगण में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि यात्रा 25 जुलाई को रवाना होगी। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में भीड़ अत्यधिक रहती है, इसलिए संघ के कांवरियों को पहचानने के लिए उन्हें पीले रंग की गंजी और पीली टोपी दी जाएगी। सभी कांवरियों के गले में फोटो युक्त पहचान पत्र और मोबाइल नंबर भी रहेगा।
यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए पूरे कांवरिया पथ में रेडियम लगे कपड़े पहने सेवक साइकिल से वॉकी-टॉकी लेकर गश्त करेंगे और जत्थे के कांवरियों को गंतव्य तक पहुंचने में सहायता करेंगे। संघ की ओर से कांवरियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एक डॉक्टर और दो नर्स तैनात रहेंगे। साथ ही, जमशेदपुर से एक एंबुलेंस भी रवाना होगी ताकि आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सुविधा मिल सके।
पूरे मार्ग में आठ पड़ाव बनाए गए हैं, जहां कांवरियों के लिए भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक पड़ाव पर निजी जनरेटर की व्यवस्था के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिसमें मध्य प्रदेश के रीवा से कलाकार बुलाए गए हैं। कांवरियों की सुविधा के लिए डेढ़ सौ कामगार सेवक एक दिन पूर्व ही ट्रेन से सुल्तानगंज रवाना हो जाएंगे। जत्थे के लोग कोच बस, ट्रेन और छोटी गाड़ियों से जमशेदपुर से सुल्तानगंज जाएंगे।
संवाददाता सम्मेलन में विकास सिंह के अलावा किशोर बर्मन, आशुतोष सिंह, अरविंद महतो, प्रकाश वर्मा, छोटेलाल सिंह, अजय लोहार, सुनील सिंह और शाहिद समेत यात्रा में शामिल होने वाली कई महिलाएं भी उपस्थित थीं।