गोपालपुर में वज्रपात से दो महिलाओं की मौत, तीन घायल; भाजपा नेता ने मुआवजा और नियोजन की मांग की

बोकारो। गोपालपुर पंचायत के गोपालपुर गांव में गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही भारतीय जनता पार्टी जैविक प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी सपन कुमार गोस्वामी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने सभी घायलों को फल वितरित किए।
सपन कुमार गोस्वामी ने घटना को दुखद बताते हुए अंचलाधिकारी (CO) से बातचीत कर मृतक महिलाओं के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा, प्रत्येक परिवार को एक-एक आवास और एक-एक सदस्य को नियोजन (नौकरी) देने की मांग की। साथ ही घायलों को भी एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। भाजपा नेता ने कहा कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र मदद मिले, यही सरकार से अपेक्षा है।