गुंडबिहार से चांडिल तक बायपास लाइन व रेल फ्लाईओवर की मंजूरी

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।रेल मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व रेलवे के गुंडबिहार छोर से चांडिल तक नई बायपास लाइन और रेल फ्लाईओवर निर्माण कार्य को मंजूरी दे दी है। रेलवे द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसारर 10.6 किलोमीटर लंबे इस बायपास रेल लाइन परियोजना पर 343.97 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
प्रस्तावित बायपास लाइन और रेल फ्लाईओवर चांडिल स्टेशन पर बनेगा, जहां गुंडबिहार से आने वाली ट्रेनों के लिए क्रॉसिंग की आवश्यकता होती है। वर्तमान में चांडिल से निमडीह (आद्रा की ओर) के बीच अप और डाउन सभी ट्रेनें रोकी जा रही हैं। सतही क्रॉसिंग और ट्रेनों की देरी को रोकने के लिए चांडिल और गुंडबिहार के बीच फ्लाईओवर का निर्माण आवश्यक है।
परियोजना के पूरा होने के बाद यह पहले से व्यस्त एकल लाइन सेक्शन की क्षमता को बढ़ाएगा और आने वाले दशक में अनुमानित रूप से बढ़ने वाले माल और यात्री यातायात की जरूरतों को पूरा करेगा। यह फ्लाईओवर चक्रधरपुर-आद्रा और चक्रधरपुर-रांची कॉरिडोर के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा और साथ ही स्वीकृत तृतीय एवं चतुर्थ लाइन परियोजनाओं से भी जुड़ेगा, जिससे रेलवे नेटवर्क का समग्र विकास होगा।
यह परियोजना रेलवे के क्षमता विस्तार, दक्षता, सुरक्षा और क्षेत्रीय विकास के रणनीतिक उद्देश्यों के अनुरूप है।