लद्दाख में 15 हजार फीट की ऊंचाई पर ‘आकाश प्राइम’ का सफल परीक्षण, चीन-पाक-तुर्की की तिकड़ी को बड़ा संदेश

न्यूज़ लहर संवाददाता
लद्दाख। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन, पाकिस्तान और तुर्की की तिकड़ी को पूरी दुनिया ने देखा था। अब इस तिकड़ी की हेकड़ी निकालने के लिए भारत ने एक और बड़ा कदम उठाया है। भारतीय सेना ने बुधवार को डीआरडीओ द्वारा विकसित आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का लद्दाख सेक्टर में 15,000 फीट की ऊंचाई पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
परीक्षण के दौरान सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों ने बहुत तेज गति से उड़ रहे हवाई लक्ष्यों को सीधा निशाना बनाया। यह परीक्षण अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में किया गया। इस मौके पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
आकाश प्राइम सिस्टम अब भारतीय सेना की हवाई सुरक्षा की तीसरी और चौथी यूनिट (रेजिमेंट) का हिस्सा बनेगा। इसका मतलब यह है कि यह नई प्रणाली सेना की दो और टुकड़ियों में शामिल होगी ताकि दुश्मन के हवाई हमलों का और प्रभावी ढंग से मुकाबला किया जा सके।
विशेषज्ञों का मानना है कि आकाश प्राइम की तैनाती से भारत की हवाई सुरक्षा क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी और भविष्य में कोई भी दुश्मन देश भारत पर आंख उठाने की कोशिश भी करेगा, तो उसकी हार सुनिश्चित होगी।