Regional

मझगांव में 3 अगस्त को स्व. सागु सामड की जयंती पर आयोजित होगा रक्तदान शिविर

 

मझगांव: आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय सागु सामड की जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 3 अगस्त को मझगांव मुख्यालय में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रखंड अध्यक्ष दिनेश हेम्ब्रम की अध्यक्षता में छतरीसाई, मझगांव में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में बताया गया कि यह रक्तदान शिविर सदर अस्पताल, चाईबासा के ब्लड बैंक के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए फोटो, फ्लैक्स, टेंट, टेबल-बेड, भोजन-पानी और मेडिकल टीम की व्यवस्था आदि पर सांगठनिक स्तर पर जिम्मेदारियां तय की गईं।

कार्यक्रम का संचालन मझगांव प्रखंड समिति के नेतृत्व में होगा, जबकि जगन्नाथपुर अनुमंडल समिति और पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति को प्रशासनिक सूचनार्थ, मेडिकल व्यवस्था और अन्य प्रबंधों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही प्रदेश समिति और राष्ट्रीय समिति से तकनीकी और अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित पदाधिकारीगण:
राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द बिरूवा, संयुक्त सचिव सिकंदर हेम्ब्रम, जिला सह कोषाध्यक्ष प्रोसेस उर्फ अनिल चातर, जिला सदस्य सिकंदर तिरिया, प्रखंड उपाध्यक्ष नन्दलाल तिरिया, सचिव राजेन्द्र हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष रविन्द्र पिंगुवा, क्रीड़ा सचिव सुखनाथ पिंगुवा, दियुरी सदस्य अमरसिंह चातर, सदस्यगण रेंगो सामड, मनीष पुरती, बिनु सिंह चातर, मनीष बोदरा, विक्रम तिरिया, सबीर कुमार तांती, टिकुन कुमार माझी सहित कई अन्य लोग बैठक में उपस्थित रहे।

आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में युवाओं से रक्तदान शिविर में भागीदारी कर इसे सफल बनाने की अपील की है।

Related Posts