मालगाड़ी बेपटरी होने से चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल यातायात ठप, पुरी-बड़बिल एक्सप्रेस भी प्रभावित

चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर रेल मंडल के मुर्गामहादेव स्टेशन के पास गुरुवार दोपहर करीब दो बजे एक मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतर गई, जिसके चलते रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया। यह मालगाड़ी देवझर से क्योंझर की ओर जा रही थी और इसमें लोहा पत्थर लदा हुआ था।
हादसे में मालगाड़ी की एक बोगी अप लाइन की ओर झुक गई, जिससे अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। पुरी-बड़बिल एक्सप्रेस को मुर्गामहादेव स्टेशन के आउटर सिग्नल पर रोक दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से अधिकारी और तकनीकी टीम क्रेन के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। रेलवे की टीम बेपटरी हुई बोगी को ट्रैक पर लाने और रेल परिचालन को जल्द से जल्द बहाल करने में जुटी हुई है। तब तक के लिए दोनों रेल लाइनों पर यातायात स्थगित रहेगा।