Crime

रांची में कर्ज के दबाव से युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ”मैं अच्छा बेटा नहीं बन सका’*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* राजधानी रांची के करमटोली इलाके में एक युवक ने कर्ज वसूली के दबाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रामगढ़ निवासी जय गोस्वामी के रूप में हुई है, जो करमटोली अन्नपूर्णा चौक स्थित संधू लॉज में किराए पर रह रहा था। बुधवार को उसका शव उसके कमरे से बरामद हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार जय गोस्वामी एक लगेज कंपनी में काम करता था पुलिस को मौके से 3 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने मोबाइल ऐप से लिए गए कर्ज और रिकवरी एजेंट की प्रताड़ना का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में जय ने लिखा कि उसने ऐप से 2 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसे चुका भी दिया था। इसके बावजूद कथित एजेंट उसे लगातार व्हाट्सऐप कॉल कर पैसे की मांग कर रहा था और पैसे नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी देता था।

जय ने अपने माता-पिता के लिए भी संदेश छोड़ा है। उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा, “मैं अच्छा बेटा नहीं बन सका।” पुलिस का मानना है कि कर्ज वसूली की धमकियों से परेशान होकर जय ने यह कदम उठाया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Posts